चंदौली, सितम्बर 18 -- पीडीडीयू नगर,संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में बुधवार को "स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम उदय सिंह मीना ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात मंडल कार्यालय परिसर में स्वयं मंडल रेल प्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों, स्टेशन परिसरों, यार्डों और कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया। कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वह स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे, हर सप्ताह कम से कम दो घंटे श्रमदान करेंगे, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य न केवल रेलवे परिसरों को स्वच्छ बनाना है, बल्कि जनमानस में स्वच्छता को एक नैतिक जिम्...