गाजीपुर, नवम्बर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन ने सोमवार को युसूफपुर स्टेशन में विण्डो ट्रेलिंग कर निरीक्षण किया । इस दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों का जायजा लिया। अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा किए जाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को चेताया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक सबसे पहले अंकुशपुर पहुंचे। यहां पर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पैनल,ब्लॉक यंत्र,पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफार्म, प्लेटफॉर्म पर लगे नए टीन शेड,बाउंड्रीवाल, वाटर बूथ तथा सर्कुलेटिंग एरिया का जायला लिया। स्टेशन के स्टोर रूम में पड़े कबाड़ को निस्तारित करने का निर्देश दिया। गाजीपुर सिटी-युसुफपुर रेल खण्ड के निरीक्षण करते वे स्वचालित निरीक्षण यान से युसूफपुर स्टेशन पहुंचे और युसुफपु...