बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने 22 मई को होने वाले बिजनौर रेलवे स्टेशन उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। मंगलवार को शाम करीब साढ़े चार बजे डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह डीआरएम स्पेशल से रेलवे के अधिकारियों के साथ बिजनौर रेलवे स्टेशन पहुंचे। डीआरएम राजकुमार सिंह ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुर्नविकसित बिजनौर रेलवे स्टेशन पर किए गए कार्याें का निरीक्षण किया। डीआरएम ने स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं को परखा एवं अधिकारियों से यात्री सुविधाओं में और वृद्धि पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान स्टेशन कार्यालयों, स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, बिल्डिंग का निरीक्षण किया। डीआरएम राजकुमार सिंह ने 22 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए किए जाने वाले उद...