लातेहार, जुलाई 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि । मुगलसराय डिवीजन के डीआरएम उदय सिंह मीना ने कई रेल अधिकारियों के साथ शनिवार को पहुंचकर बरवाडीह रेलवे रनिंग रूम का निरीक्षण किया। डीआरएम उदय सिंह मीना के साथ सीनियर डीईएन सुनील सिंह यादव समेत अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद थे। डीआरएम को रनिंग रूम की अव्यवस्था की शिकायत मिली थी। उस शिकायत के आलोक में उन्होंने रनिंग रूम का निरीक्षण किया और रनिंग रूम की व्यवस्था को देखा। ताकि लोको पायलट और गार्डों को किसी प्रकार की असुविधा रनिंग रूम में न हो। वर्ष 1998 में स्थापित यह रनिंग रूम डीडीयू, आरएनसी और धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों, जैसे बरकाकाना, पतरातु, टोरी, खलाड़ी, गढ़वा, रेणुकूट और चोपन से आने वाले रनिंग स्टाफ को सेवाओ से लैश है। इसमे कुल 63 कमरे और 132 बिस्तरों की व्यवस्था है, जहां औसतन 235 और अधिकतम 270 तक की...