लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल घर का निरीक्षण किया। पार्सल घर के अभिलेखों को देखा। माल यातायात के की समीक्षा की। इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया। उसके बाद स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने पर फोकस करने को कहा। इस दौरान उन्होंने बुकिंग कराने आए उपभोक्ताओं से भी बात की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) गौरव दीक्षित, स्टेशन निदेशक प्रशांत भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...