साहिबगंज, दिसम्बर 12 -- साहिबगंज। मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन, पूर्व रेलवे हाई स्कूल, डीएमयू मेंटनेंस शेड आदि का निरीक्षण किया। डीआरएम अपने विशेष सैलून से दोपहर 12 बजे के करीब यहां पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले वे जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के लिए समाहरणालय रवाना हो गये। जहां डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह सहित विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं झामुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा के साथ बैठक किया। वहां बैठक में मुख्य रूप से शहर में बनने वाले आरओबी यानि रोड ओवर ब्रीज के निर्माण की दिशा में अब तक क्या कार्रवाई हुई इस पर चर्चा की गई। इसके अलावा इस रेलखंड होकर कुछ और ट्रेनों के परिचालन समेत रेलवे के विकास पर चर्चा की। डीआरएम ने स्थानीय रेलवे स्कूल का निरीक्षण करते वह...