समस्तीपुर, फरवरी 18 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण मंगलवार की देर शाम डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान स्टेशन पर अनारक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया में ही रोका गया। वही आरक्षित टिकट वाले को ही प्लेटफार्म पर जाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्लेटफार्म पर जाकर भी किये गए व्यवस्था को देखा। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दोराब डॉग स्कावयर्ड टीम भी मौजूद थी। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से कुछ ट्रेनों के रद्दीकरण एवं मार्ग परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 14005/14006 (सीतामढ़ी - आनंद विहार - सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन 19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी। वही ट्रेन संख्या 15559 (दरभंगा - अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस 19 फरवरी को अपने नियमित मार्ग छपरा - बनारस - प्रयागराज - सतना - कटनी ...