मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर। सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम अमित सरन ने शुक्रवार को सराय स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, सीनियर परिचालन प्रबंधक मनीष सौरभ समेत मंडल के विभिन्न शाखा अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था एवं चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। स्टेशन परिसर में स्वच्छता और यात्री सुविधा सुधार की दिशा में उठाए गए कदमों की समीक्षा किया। कहा कि 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के बाद हर स्टेशन को हरित और ऊर्जा-कुशल बनाने की दिशा में प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...