वाराणसी, सितम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक (एनईआर) कार्यालय के प्रेमचंद सभागार में वीडियो वॉल का शुभारम्भ मंगलवार को डीआरएम आशीष जैन ने किया। उन्होंने कहा कि इस वीडियो वॉल के लगने से प्रोजेक्टर बेस्ड डिस्प्ले से होने वाली असुविधा समाप्त हो गई है। हम ज्यादा अच्छे डिस्प्ले सिस्टम से रेलवे प्रोजेक्ट से सम्बंधित वर्क प्लान, डाईग्राम, नक्शे और प्रेजेंटेशन को देख पाएंगे। इस अवसर पर एडीआरएम (ऑपरेशन) आरके सिंह, एडीआरएम (इन्फ्रा) अजय सिंह, सीपीएम (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह और वरिष्ठ मंडल (सिगनल एवं दूरसंचार) रजत प्रिय समेत अन्य अधिकारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...