चक्रधरपुर, नवम्बर 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के विमलगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा किया। आज वे स्टेशन के नव निर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण किया। बिल्डिंग के प्रवेश द्वार शौचालय , बुकिंग काउंटर, स्टेशन मास्टर कार्यालय, पार्सल कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में दिव्यांगो के लिए बनाए गए रैंप एवं शौचालय का भी जायजा लिया। चक्रधरपुर रेल मंडल के झारखंड ओड़िशा सीमा के राउरकेला और बरसुंवा के बीच स्थित खनिज पदार्थो से सिमटी और लोडिंग बहुल स्टेशन बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन का 9.84 करोड़ रुपए की लागत से पूर्नविकास किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्नविकास किए गए इस रेलवे स्टेशन का जल्द ही प्रधान मंत्री या अथवा रेल मंत्री के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। बिमलगढ़ रेलवे स्टेश...