चक्रधरपुर, जनवरी 20 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने मंगलवार को मंडल के अधिकारियों के साथ बर्टर लेक का निरीक्षण किया। रेलवे की ओर से बर्टर लेक का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। मौके पर डीआरएम ने बर्टर लेक में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और जीर्णोद्धार कार्य प्रगति के बारे में मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान मंडल के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...