चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने बुधवार सुबह बंडामुंडा का निरीक्षण किया। सुबह करीब 9 बजे वे बंडामुंडा पहुंचे और सबसे पहले गार्ड एवं क्रू संयुक्त लॉबी का निरीक्षण किया। इसके बाद वे रेलवे हाई स्कूल पहुंचे । स्कूल परिसर का निरीक्षण करते हुए डीआरएम हुरिया की नजर जब स्टोर रूम में फैली गंदगी पर पड़ी, तो उन्होंने नाराज़गी जताते हुए तुरंत सफाई कराने का आदेश दिया। स्कूल परिसर के किनारे बनी अवैध दुकान को देखकर उन्होंने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद रेलवे की टीम ने दुकान तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों और रेलवे विभाग के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। स्थानीय लोगों का आरोप था कि बिना नोटिस दिए दुकान को तोड़ा गया, बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के उनके घरों औ...