कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता। रेलवे कॉलोनी में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर डीआरएम किरेंद्र नराह और एडीआरएम विजय कुमार सिंह के अलावा अन्य वरीय पदाधिकारियों ने चिल्ड्रेन पार्क में पौधरोपण किया। मौके पर रेलवे के मंडल सुरक्षा आयुक्त संदीप कुमार के अलावा अन्य रेलवे के वरीय व कनीय पदाधिकारी मौजूद थे। सीनियर डीसीएम अनुप कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को भी रेलवे के वरीय पदाधिकारी डीआरएम के नेतृत्व में श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के क्रम में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...