धनबाद, फरवरी 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। पूजा टॉकीज चौक से डीआरएम चौक की तरफ आ रही एसयूवी बुधवार की दोपहर 12 बजे डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। एसयूवी चालक दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। साथ ही यहां बड़ी अनहोनी घटना भी टल गई। कार सवार ने पुलिस को बताया कि अचानक पीछे से ओवरटेक कर एक बाइक सवार गाड़ी के सामने आ गया। बाइक पर पीछे महिला बैठी थी। बाइक को बचाने के लिए उसने स्टीयरिंग को बाईं ओर घुमाया। इसके बाद सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा कर गाड़ी पलट गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी से चालक को बाहर निकाला। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची धनबाद पुलिस ने क्रेन मंगा कर गाड़ी को वहां हटवाया और धनबाद थाने ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...