गाजीपुर, अप्रैल 25 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल प्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार की सुबह करीब सवा पांच बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। सुबह का समय होने के कारण ज्यादा चहल पहल नहीं होने से जान माल का नुक़सान नहीं हुआ, लेकिन आरपीएफ कार्यालय का दर्जनों फाइल जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी होने पर डीआरएम सहित कई शाखाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान लगभग दो घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाएं। रेल मंडल कार्यालय के मध्य रिटायर रेलकर्मी के लिए शेड बनाया गया है। इसी में शुक्रवार की तड़के पांच बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतना विकराल हो गया कि कंट्रोल में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी कर्मचारी बाहर निकल गये। वहीं विकराल आग ने समीप के आरपीएफ कार्यालय तक पहुंच गई। इ...