आगरा, दिसम्बर 8 -- परिचालन विभाग ने लोको विभाग को हराकर चतुर्थ डीआरएम कप अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। आगरा कैंट स्थित गोवर्धन स्टेडियम में खेले गए मैच में लोको विभाग को सात रन से हार का सामना करना पड़ा। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के शुभम पाठक को चुना गया। लोको विभाग के कौशल शर्मा मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। फाइनल मैच का टॉस परिचालन विभाग ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। शिवम पाठक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोको विभाग की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी और मैच 7 रन से हार गई। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। डीआरएम ने दोनों टीमों क...