भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर। बुधवार सुबह 9 बजे डीआएम मनीष कुमार गुप्ता स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। वे स्पेशल ट्रेन से सुबह 5 बजे ही भागलपुर पहुंच जाएंगे। दरअसल, विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की समाप्ति के बाद रेलवे की तरफ से प्रवासी मजदूरों के लौटने लिए दो स्पेशल ट्रेन भी चलाने का निर्णय लिया है। डीआरएम क्राउड कंट्रोल समेत अन्य बिंदुओं को लेकर गहन रूप से जांच पड़ताल करेंगे। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल की पीआरओ रूपा गांगुली ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...