नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- सीबीआई ने लोकपाल के एक संदर्भ पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) और सीमा शुल्क विभाग के छह अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने प्राथमिकी में निदेशालय की दिल्ली क्षेत्रीय इकाई के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के अलावा कोलकाता में सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय में तैनात तीन निरीक्षकों और दो अधीक्षकों को नामजद किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई 2024 में भ्रष्टाचार-रोधी लोकपाल के समक्ष दायर एक शिकायत पर शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को लोकपाल ने शिकायत की जांच के आदेश दिए थे। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...