मधेपुरा, मार्च 13 -- डीआई ने छापामारी कर दवा जब्त किया पुरैनी पंचायत में करीब एक लाख रुपए की दवा जब्त डीआई ने कहा जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई कुमारखंड,निज संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड 12 में डीएम तरणजोत सिंह व सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर के निर्देश पर ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव राज ने छापामारी कर करीब एक लाख रुपए का मेडिसिन जब्त किया। जब्त की गयी दवा ड्रग्स इंस्पेक्टर जांच के लिए ले कर गए। बताया गया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड 12 निवासी शाहजहां खातून की तबीयत खराब होने पर गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर मो अफाक से दवा खरीद कर खाया। दवा खाने के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने बजाय तबीयत अधिक बिगड़ गयी। पीड़िता शाहजहां खातून ने 27 फरवरी को डीएम की जनता दरबार में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराते हुए झोलाछाप डॉक्टर मो अफाक के ...