पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कसबा के जबनपुर में ट्रेन हादसे के शिकार श्रमिक किशोरों के परिजनों ने डीआईजी से मिलकर मामले में न्याय की गुहार लगाई। बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के नेतृत्व में अधिकारियों से मिलने पहुंचे परिजनों ने ट्रेन की चपेट में आने से बच्चों की मौत की संभावना से इंकार किया। मृतक किशोर सुंदर ऋषि के पिता ब्रह्मदेव ऋषि समेत राजेश ऋषि एवं सुरेश ऋषि का आरोप था कि बच्चों की हत्या कर लाश को जबनपुर गुमटी के पास रखकर उसे दुर्घटना का रूप दिया गया है। ब्रह्मदेव ऋषि ने बताया कि ठेकेदार मासिक पांच हजार रूपये देने का प्रलोभन देकर बच्चों को सपनी ग्राम में मखाना फोड़ी के लिए ले गया था। इसके बाद बच्चों के साथ मारपीट किया जाने लगा एवं परिजनों को उनसे बात तक नहीं करने दिया जाता था। घटना के रोज ठेकेदार ने बच्चों...