बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती। डीआईजी संजीव त्यागी ने सोमवार को कांवड़ यात्रा फुटहिया चौराहे से लेकर अयोध्या बॉर्डर (घघौवा चौकी) तक भ्रमण कर कांवड़ यात्रा मार्ग पर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सम्पूर्ण कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख स्थलों, विश्राम स्थलों, जलापूर्ति केन्द्रों, चिकित्सा सहायता केन्द्र, सुरक्षा चेक पोस्ट व यातायात व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सभी को निरंतर भ्रमणशील रहने, सतर्क दृष्टि रखने के कड़े निर्देश दिए। डीआईजी ने रुट डायवर्जन, बेरिकेडिंग, पार्किंग व श्रद्धालुओं की भीड़ की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...