हाथरस, मई 1 -- - डीआईजी ने पुलिस लाइन में जिला प्रशिक्षण केंद्र पर अपराध गोष्ठी के दौरान अपराध नियंत्रण के दिए निर्देश हाथरस। पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई के सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन कराया गया। जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण, अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। डीआईजी प्रभाकर चौधरी द्वारा कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण, अपराधियों पर अंकुश लगाने के अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी गोष्ठी के दौरान ली गई। डीआईजी ने कानून व्यवस्था व अपराधों की रोकथाम के संबंध में समीक्षा करते हुए क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र...