सहरसा, जुलाई 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कोसी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार ने गुरुवार की रात तीनो जिला अंतर्गत विभिन्न थाना का औचक निरीक्षण किया। कोसी डीआईजी ने इसी कड़ी में सदर थाना सहरसा का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रात्रि गश्ती, गार्ड ड्यूटी एवं ओडी ड्यूटी का गहराई से चेकिंग किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने सदर थाना में फरियादी के लिए बनाए गए आगंतुक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। साथ ही हर दिन थाना आने वाले लोगी की पूरी जानकारी आगंतुक रजिस्ट्रर में दर्ज कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...