संतकबीरनगर, जून 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। डीआईजी संजीव त्यागी और एसपी संदीप कुमार मीना ने मंगलवार की देर शाम पुलिस लाइंस में सिपाही भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों से संवाद किया। पुलिस आचरण व अनुशासन के बारे में चयनित अभ्यर्थियों को बताया। शासन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए जेटीसी प्रशिक्षण के लिए आए चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग बेहतर ढंग से कराए जाने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस लाइन में महिला पुरुष की जेटीसी व आरटीसी ट्रेनिंग के दृष्टिगत आरटीसी बैरक, पर्याप्त शौचालय व स्नानागार, वाटर कूलर सहित शुद्ध पानी की व्यवस्था व साफ सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आरक्षीगण की ट्रेनिंग के सभी मूलभूत सुविधाओं व कमियों की पूर्ति कर अच्छे ढंग से ट्रेनिंग कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान एएसपी सुशील कुमार सिंह, क्षेत...