सहारनपुर, मई 6 -- सहारनपुर। मेरठ में 23 से 26 अप्रैल तक आयोजित 30वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 में मेरठ जोन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्री स्टाइल कुश्ती (पुरुष वर्ग) में उपविजेता रही। प्रतियोगिता में मेरठ जोन की ओर से सहारनपुर के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और अपने शानदार कौशल से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस उपलब्धि पर डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीआईजी ने कहा कि पुलिस बल में शारीरिक दक्षता के साथ खेलों का विशेष महत्व है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और लगन से अभ्यास जारी रखने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...