बगहा, मई 18 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। जिला मुख्यालय बेतिया से लेकर दूरदराज के थाना क्षेत्रों में शनिवार की देर शाम पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। शाम छह बजे से रात नौ बजे तक वाहनों की जांच हुई। नगर में वाहन जांच का नेतृत्व चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर कर रहे थे। उनके साथ एसपी डा. शौर्य सुमन, एसडीपीओ विवेक दीप , यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। वाहन जांच के दौरान एक-एक वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी में डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली जा रही थी। जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया गया। डीआईजी और एसपी के मौजूदगी में वाहन जांच होते देख यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल रहा। डीआईजी ने बताया कि अपराध नियंत्रण के...