पलामू, अगस्त 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू डीआईजी नौशाल आलम ने बुधवार की रात गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के कई पूजा पंडालों का दौरा किया। गणपति बप्पा के दर्शन किए और क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं आपसी भाईचारे की कामना की। डीआईजी ने सबसे पहले पंचमुहान चौक स्थित जैन मंदिर रोड पर बने विशाल एवं आकर्षक गणेश पंडाल का दौरा किया। यहां स्थापित भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा देखकर उन्होंने आयोजकों की सराहना की। इसके अलावे अन्य पूजा पंडाल में भी दौरा पहुंचकर लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है। डीआईजी ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंडालों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर पूजा-अर्चना कर ...