सहरसा, जनवरी 31 -- सहरसा। बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा राज्य के सभी जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए क्षेत्र भ्रमण कर विभागीय कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक अनिल कुमार के द्वारा पुलिस केंद्र, सहरसा में स्थित ज़िला नियंत्रण कक्ष सह जिला संचार केंद्र एवं विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया।मौके पर एसपी हिमांशु सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...