गोपालगंज, मई 29 -- कुचायकोट। सारण क्षेत्र के डीआईजी नीलेश कुमार ने गुरुवार को कुचायकोट थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा की और संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को समयबद्ध निष्पादन का निर्देश दिया। डीआईजी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, शराब तस्करी पर रोक लगाने और मामलों की त्वरित जांच सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित, सदर एसडीपीओ प्रांजल सहित स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...