पटना, नवम्बर 12 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में तैनात पुलिस उप महानिरीक्षक नवीन चंद्र झा को गोवा आयरन मैन 70.3 की उपाधि से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक जितेन्द्र सिंह गंगवार, पुलिस उप-महानिरीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी और ब्यूरो में पदस्थापित सभी पुलिस अधीक्षकों ने उन्हें बधाई दी। गोवा आयरन मैन 70.3 एक ट्रायथलॉन खेल है, जिसमें तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ शामिल है। इसमें विजेता बनने के लिए एथलीटों के पास कुल समय 8 घंटे और 30 मिनट का होता है। डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बिहार की तरफ से इस साल 9 नवंबर को गोवा के मीरामार में आयोजित 'गोवा आयरन मैन 70.3' प्रतियोगिता में भाग लिया और 1.9 किमी की तैराकी अरब सागर में, उसके बाद 90 किमी की साइकिलिंग तथा उसके तुरंत बाद 21.1 किमी की दौड़ 7 घंटे 30 मिनट में पूरी कर ...