बहराइच, नवम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। जिला कारागार का डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और बंदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। डीआईजी ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंदियों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने जेल के बैरकों, अस्पताल और अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। डीआईजी ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंदियों के लिए स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...