संतकबीरनगर, मई 25 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद के विभिन्न योजनाओं का संभावित शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम मगहर में होने की सम्भावना है। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है। इनके दौरे को देखते हुए तैयारियां शुरू हो गई है। जिसका जायजा लेने के लिए अधिकारी पहुंच रहे हैं। शनिवार को डीआईजी के साथ डीएम व एसपी मगहर पहुंचे। संभावित आयोजन को लेकर मगहर महोत्सव मंच के आस-पास का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए। जिले में विकास कार्यों के वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण समारोह का आयोजन 27 या 28 मई को आयोजित होने की संभावना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने जनपद के पंचायती राज के साथ ही नगर पंचायत मगहर के ...