मेरठ, अक्टूबर 8 -- समाजसेवी जय सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मेरठ के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की शिकायत की है। उन्होंने कहा स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। हर साल 30 सितम्बर को विद्यालयों की जमीन, सम्पत्ति और उससे मिलने वाली आय का विवरण भेजा जाना अधिनियम के अनुसार अनिवार्य है। इसके बाद भी कोई प्रबंधक और प्रधानाचार्य विवरण नहीं भेजता है। आरोप लगाया विद्यालयों की जमीन, संपत्ति और उससे होने वाली आय का सदुपयोग नहीं किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने ब्योरा नहीं देने वाले मेरठ के 15 प्रधानांचार्यों से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...