संतकबीरनगर, जुलाई 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के डीआईओएस हरिश्चन्द्र ने लापरवाही बरतने पर प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ ही कई शिक्षकों का वेतन बाधित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके साथ ही लापरवाहों को कड़ी चेतावनी भी दी है। डीआईओएस हरिश्चन्द्र ने बताया कि राम कृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज मुखलिसपुर पहुंचे। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि सहायक अध्यापक अनिल कुमार, राम प्रकाश मौर्य, कार्यालय सहायक सुनील कुमार सिंह व अनुचर देवानन्द आकस्मिक अवकाश पर रहे। विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद मिले। विद्यालयों में नामांकित 218 के सापेक्ष महज 25 छात्र-छात्रा ही उपस्थित रहे। एमडीएम बनते हुए नहीं मिला। कम उपस्थिति पर डीआईओएस ने प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों को चेतावनी देते हुए घर-घर सम्पर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ए...