पीलीभीत, अगस्त 20 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर 20 अगस्त को अपराह्न दो बजे डीआईओएस कार्यालय परिसर में धरना दिया जाएगा। पुरानी पेंशन की बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18, 21 को उसी रूप में माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में सम्मिलित किए जाने, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा दिए जाने, तदर्थ शिक्षकों की बहाली किए जाने आदि को लेकर धरना दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, जिला मंत्री रश्मि यादव ने बताया कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अधिक संख्या में धरनास्थल पर समय से पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...