पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पीलीभीत। सेवानिवृत्त प्रवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के प्रकरण में डीआईओएस ने वरिष्ठ सहायक को हटा दिया है। उनसे सभी पटलों का काम लेकर दूसरे लिपिक को आवंटित कर दिए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आठ दिसंबर को सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता और डीआईओएस दफ्तर के वरिष्ठ सहायक राजेंद्र कुमार के मध्य वाद-विवाद हुआ था। जैसे तैसे मौके पर विवाद को शांत कराया गया। सेवानिवृत्त प्रवक्ता के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया था। इस मामले में पीड़ित सेवानिवृत्त प्रवक्ता ने डीआईओएस को शिकायती पत्र प्राप्त कराया था। वरिष्ठ सहायक ने भी अपना प्रत्यावेदन दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया गया। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंप...