हापुड़, जून 18 -- शासन स्तर से हापुड़ की डीआईओएस बनी डॉ.श्वेता पुठिया ने जिले में चार्ज संभाल लिया है। जिसके बाद उन्होंने जिले के विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण बेहतर बनाने पर बल दिया। नवनियुक्त डीआईओएस डॉ.श्वेता पुठिया ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों का संचालन बेहतर तरीके से कराया जायेगा ताकि बेहतर माहौल में छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। उनके कार्यालय की कार्यशैली बेहतर होगी। इससे पूर्व नवनियुक्त डीआईओएस जीआईसी मुरादाबाद में प्रधानाचार्य रह चुकी हैं। बरेली जिले में भी वह सह जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर कार्य कर चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...