सीतापुर, सितम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के आवाहन पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने नेतृत्व में 24 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया पांच मार्च 2025 को शासन द्वारा घोषित नागरिक घोषणा पत्र कार्यालय में उचित स्थान पर चस्पा कराया जाए। बताया नागरिक घोषणा पत्र का प्रभावी अनुपालन किया जाए। जिला मंत्री ताराचंद पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 21 के खत्म होने से शिक्षकों की सेवा सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। सोहनलाल वर्मा ने कहा पुरानी पेंशन तथा सेवा सुरक्षा को बहाल करें नहीं तो हम लोग अपनी सुविधाओं को पुनः हासिल करने के लिए किसी भी स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है। इस मौके पर जिल...