बिजनौर, जुलाई 11 -- बिजनौर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रदेश मंत्री सुधीर अग्रवाल एवं जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर से मुलाकात की। प्रदेश मंत्री सुधीर अग्रवाल ने जनपद के शिक्षकों की अनेक समस्याओं पर विस्तार से जिला विद्यालय निरीक्षक से चर्चा की। जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह ने जनपद के शिक्षकों के एनपीएस अकाउंट में वर्तमान समय तक के राज्यांश को अपडेट करने तथा एनपीएस से ओपीएस में सम्मिलित हुए साथियों के जीपीएफ अकाउंट में एनपीएस से ब्याज सहित अपडेट करने के लिए कहा। जिला विद्यालय निरीक्षक बालकरन सिंह ने संगठन की मांग को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए निस्तारण करने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान डा. महेंद्र सिंह त्यागी राम कुमार सिंह, ...