कौशाम्बी, मई 24 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कड़ा में चल रहे समर कैंप में शनिवार को योगाभ्यास एवं स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक कॉलेज पहुंचे तो समर कैंप में डॉक्टर बनी छात्राओं से जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान उन्होंने आगे बढ़ने के टिप्स देते हुए शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कड़ा में शनिवार को ग्रीष्मकालीन समर कैंम्प में योगाभ्यास एवं स्वास्थ्य चिकित्सा कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज केसरी भी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर बनी छात्राओं से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए वजन चेक कराया एवं उनसे बीमारियों से बचने को लेकर जानकारी की। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत जिला विद...