मिर्जापुर, नवम्बर 2 -- मिर्जापुर। दो दशक पहले निर्मित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर एवं ढांचागत रूप से कमजोर हो गया है। हालत यह है कि बिल्डिंग की मरम्मत कराने में भी विभागीय अधिकारियों को माथे पर बल देना पड़ रहा है। इसी बीच डीआईओएस कार्यालय को यहां से हटा कर राजकीय इंटरमीडिएट कालेज परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय के भवन में अस्थायी रूप से सिफ्ट करने का प्रस्ताव है। केवि अपने भवन में देवरी स्थानांतरित हो जाने से यह भवन खाली पड़ा है। हालांकि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सहायता प्राप्त एवं राजकीय इंका के जर्जर एवं 50 साल के पुराने विद्यालयों के भवनों के रेनोवेशन के लिए प्रोजेक्ट अलंकार चला रखा है,लेकिन जनपद के अहम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर खास नजर नहीं है। डीआईओएस ने अपने कार्यालय की चिटक रही छत,दीवारों में दरार,टप...