गाजीपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन परिसर स्थित डीआईओएस कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि डीआईओएस कार्यालय और लेखा विभाग की मनमानी के कारण शिक्षकों की समस्याएं बढ़ रही हैं। कार्यालय के लिपिक खुलेआम सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी अनुभाग में 148 शिक्षकों के अवशेष देयक का भुगतान शासन से धन प्राप्त होने के बावजूद नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों की प्रमुख मांगों में एनपीएस से जुड़े निर्देशों का पालन न होना, पिछले 16 महीनों से एनपीएस की धनराशि प्राप्त खातों में जमा नहीं होना सहित इसके अलावा मार्च से सेवानिवृत्त शिक्षकों का जीपीएफ भुगतान भी कार्यालय की लापरवाह...