मेरठ, जुलाई 29 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद मेरठ की कार्यकारिणी ने जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय मेरठ के कार्यालय पर धरना दिया गया। इस दौरान बालिका विद्यालयों के कार्यरत पीड़ित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं को रखा गया। सोमवार को तीसरे दिन समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। धरने की अध्यक्षता जिला शशिकांत शर्मा ने की और संचालन जिला मंत्री शीशपाल सिंह ने किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नीरज पंवार ने कहा कि यदि जिला विद्यालय निरीक्षक का यही रवैया रहा तो हमें आंदोलन का विस्तार करते हुए ताकत का अहसास कराना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...