आगरा, अगस्त 18 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना आयोजित किया जाएगा। संगठन जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से, एक ज्ञापन स्थानीय मांगों के लिए और दूसरा ज्ञापन प्रदेश की मांगों के लिए मुख्यमंत्री को प्रेषित करेगा। विगत 10 अगस्त को लखनऊ में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। प्रदेशीय कोषाध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। इन मांगों में चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 और 21 की व्यवस्थाओं को फिर से बहाल करना शामिल है। पुरानी पेंशन की बहाली भी एक मुख्य मांग है। वित्तविहीन विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन चाहिए। तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए। निःशु...