अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़। किसान मजदूर संगठन ने बुधवार को डीआइओएस कार्यालय पर प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार का विरोध किया। राष्ट्रीय सचिव डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह जी ने जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह को छह सूत्रीय ज्ञापन देकर दलालों को ऑफिस से दूर रखने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष अजीत पाल सिंह ने कहा कि अगर एक सप्ताह में उन्होंने मांगों पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष बंटी सिंह ने कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा हो रही दलाली की शिकायत की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति कार्यालय में इस तरीके का कार्य नहीं करेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद कुमार सिंह, अनुराग जादौन, वरुण राघव, देवराज सिंह, श्रीपाल चौहान, नसीब खान, पुष्पेंद्र, सत्येंद्र सिंह, विनीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, ...