साहिबगंज, दिसम्बर 12 -- साहिबगंज। सदर प्रखंड डिहारी स्थित दयानिधि ओझा शिव मंदिर के सामने चौदहवें दिन शुक्रवार को भी डिहारी, हाजीपुर भीठा, पटवर टोला और भोलीया टोला गांव की महिलाएं धरना प्रदर्शन पर डटी रही। शांतिपूर्ण विरोध और धरना प्रदर्शन करती हुई गृहणियों ने पुन: दोहराया कि पक्षी अभयारण्य नहीं मिला तो हवाई अड्डा व फोरलेन सड़क आदि सुविधा भी नहीं चाहिए। साथ ही उन्होंने दोहराया कि पंकज कुमार ओझा की ओर से गांव और गौचर जमीन के साथ सिमरतल्ला झील को बचाने वाले प्रयास का सदा समर्थन करती रहेंगी। उधर, शुक्रवार को सामुहिक सत्याग्रह अनशन स्थल पर जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए स्वास्थ्य कर्मियों ने अनशनकारी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई। सत्याग्रह अनशन स्थल पर रूपा भारती, उर्मिला देवी, गीता देवी, श्यामा देवी, आशा देवी, शंजू देवी...