आरा, मई 11 -- पीरो। प्रखंड के डिहरी टोला में महादलित परिवार के सदस्यों को सामुदायिक भवन उपलब्ध कराये जाने का एसडीओ ने भरोसा दिलाया है। शिविर में बीडीओ सुनील कुमार गौतम, सीओ लखेन्द्र कुमार, एमओ उदय कुमार सानू और कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज मौजूद थे। महादलित परिवारों की शिकायत पर एसडीओ ने सामुदायिक भवन बनाने का निर्देश संबंधित पंचायत को दिया। खास तौर पर महादलित परिवारों का आकलन कर जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में एसडीओ ने सीओ टास्क सौंपा। एसडीओ अनिल कुमार के अनुसार महादलित बस्ती के लोगों ने शिविर में अपनी पीड़ा सुनाई। पीड़ा का समेकन कर संबंधित अधिकारियों को हल करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...