धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सभी जिलों में डिस्लेक्सिया के प्रति जागरुकता के लिए विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक शरीफ रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया है। कहा है कि डिस्लेक्सिया जागरुकता माह पर 13 से 18 अक्तूबर तक जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के बीच पोस्टर, बैनर, निबंध, चित्रकला, क्विज और अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरुकता फैलाई जाएगी। इस दौरान वॉक फॉर डिस्लेक्सिया रैली और जागरुकता पोस्टर प्रदर्शित किए जाएंगे। 11 अक्तूबर की दोपहर तीन बजे राज्यस्तरीय ऑनलाइन वेबिनार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...