लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग अब डिस्प्ले खराब, जले हुए मीटर सहित सभी प्रकार के डिफेक्टिव मीटरों को स्मार्ट मीटर में बदलेगा। पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वाणिज्य) प्रशांत वर्मा ने तीन दिसम्बर को आदेश जारी किया। जिसके बाद लेसा में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई। मध्यांचल निगम के मुताबिक खराब, जले हुए, टर्मिनल प्लेट (टीपी) जली, 'नो-डिस्प्ले' या अन्य खराबी वाले सभी नॉन-स्मार्ट मीटरों को अब अनिवार्य रूप से स्मार्ट मीटरों से बदला जाएगा। जिन उपभोक्ताओं को भार वृद्धि के कारण मीटर बदलने की आवश्यकता होगी, उन्हें भी स्मार्ट मीटर ही दिया जाएगा। जिन चयनित इलाकों में वर्तमान में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्राथमिकता पर चल रहा है, वहां समस्त नए कनेक्शन (कृषि को छोड़कर) भी प्री-पेड स्मार्ट मीटर के साथ ही दिए जाएंगे। ऐसी क...