बगहा, नवम्बर 11 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को बीबीएन कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से बगहा एवं वाल्मीकिनगर के मतदान कर्मी रवाना हुए। निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम गौरव कुमार की देखरेख में मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ रवाना किया गया। सुबह दस बजे से ही मतदान कर्मियों का दल डिस्पैच सेंटर पर पहुंचना शुरू हो गया था। सभी दलों को चरणबद्ध तरीके से आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। डिस्पैच सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। परिसर में पुलिस बल और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मतदान दलों को एसडीएम गौरव कुमार की उपस्थिति में ईवीएम और वीवीपैट मशीनें दी जा रही थीं। उन्होंने वितरण प्रक्रिया की स्वयं निगरानी की और कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के दौरान आवश्यक दिशा-निर्...